
ब्रेकिंग न्यूज : महराजगंज में देर रात पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, चार गिरफ्तार, एक सिपाही जख्मी... सोना, नकदी पैसा और कट्टा हुआ बरामद
महाराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- बीते 10 अक्टूबर को फरेंदा जंगल में लूट के मामले में पुलिस और बदमाशों में बीती रात जबरदस्त मुठभेड़ हुआ। इस दौरान बृजमनगंज थाने पर तैनात एक सिपाही को गोली लग गई। पुलिस की जबाबी फायरिंग में दो लुटेरों को भी गोली लगी। पुलिस ने चार को गिरफ्तार कर लिया वहीं रात का अंधेरा का फायदा उठा एक बदमाश फरार हो गया।
10 अक्टूबर को लूट की घटना को बदमाशों ने दिया था अंजाम
बीते 10 अक्टूबर गोरखपुर राजेंद्रनगर निवासी अभिमन्यु यादव से हुई लूट मामले की जांच कर रही थी। पुलिस को बुधवार को रात में आरोपितों की लोकेशन मिली जिसके बाद पुलिस टीम बृजमनगंज के हनुमान गढ़िया मार्ग पर लोकेशन के आधार पर जांच में जुटी थी। तभी देर रात दो बजे के बाद दो बाइक पर पांच लोग आते हुए दिखाई दिए। पुलिस टीम में जब उन्हें रोकने का प्रयास किया तो आरोपितों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी । इस फायरिंग में बृजमनगंज थाने पर तैनात सिपाही नीरज सिंह को गोली लग गई । इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग शुरू की तो दो आरोपित घायल हो गए , वही दोनों असलहा धारी आरोपितों के घायल होने के बाद एक आरोपित मौके से फरार हो गया जबकि दो अन्य आरोपितों ने आत्म समर्पण कर दिया।
पुलिस ने सोना, नगदी पैसा के साथ असलहा किया बरामद
आरोपितों के पास से दो असलहा समेत 55.80 लाख रुपये नकदी के साथ 275 ग्राम सोना और 1150ग्राम चांदी बरामद किया है। इस मामले में एसओजी ( स्पेशल आपरेशन ग्रुप) स्वाट (स्पेशल विपंस एंड टैक्टिस) सर्विलांस समेत करीब नौ टीमें जांच में जुटी हुई थी । इनके पास से 315 बोर का कट्टा और 32 बोर का एक पिस्टल के साथ नकदी और सोना चांदी की बरामदगी हुई है । अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार हुए आरोपितों में प्रवीण और विकास चौहान ने ही 10 अक्टूबर को बृजमनगंज में लूट की घटना को अंजाम दिया था। फरार हुए आरोपित की भी जांच पड़ताल की जा रही है जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। घायल सिपाही और दोनों आरोपितों को इलाज अस्पताल में चल रहा है।
यह भी पढ़ें : Maharajganj :स्कूल में डांस टीचर पर बैड टच का आरोप, गुस्साए अभिभावकों ने की जमकर पिटाई,मुकदमा दर्ज भेजा गया जेल